Friday, February 15, 2008

अर्ज किया है !!

तुझको करके तलाश देखूंगा
फिर से होकर उदास देखूंगा !

जिस से डरता है हरेक व्यक्ति यहाँ
उस से होकर खास देखूंगा !

वो मेरी प्यास के मुकाबिल है
आज मैं समुन्दर की प्यास देखूंगा !

सारी दुनिया में तलाशा ख़ुद को
अब तेरे आस पास देखूंगा !

ये अँधेरा मिटे ना मिटे
फिर भी करके प्रयास देखूंगा !!
फिर से हो कर उदास देखूंगा !!
फिर से हो कर उदास देखूंगा !!






वाह वाह !! वाह वाह !!

No comments:

Popular Posts